
बिजयनगर। भारत विकास परिषद की बिजयनगर व गुलाबपुरा शाखा की ओर से दोनों कस्बों में कल नवसंवत्सर मनाया जाएगा। बिजयनगर शाखा के सचिव जितेन्द्र पीपाड़ा ने बताया कि कल (18 मार्च) को भारत विकास परिषद के सदस्य पीपली चौराहा, विवेकानन्द चौक, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं देंगे।
इस अवसर पर लोगों को आरोग्य बने रहने के लिए नीम की कोपलें, मिश्री व काली मिर्च का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस प्रसाद का सेवन करने वाले लोगों को वर्ष पर्यन्त बुखार व अन्य छोटी-मोटी बीमारियों से मुक्ति मिलेगी।
इसी प्रकार पर्व की तैयारी को लेकर गुलाबपुरा की शाखा की बैठक शाखा अध्यक्ष केडी मिश्रा की सदारत में आयोजित की गई। इसमें पर्व के अवसर पर मिश्री, नीम की कोपल व काली मिर्च का प्रसाद वितरित करने तथा तिलक लगाकर शुभकामना देने का निर्णय लिया गया।