मतदाताओं के लिए विशेष अभियान में बदलाव

  • Devendra
  • 04/11/2017
  • Comments Off on मतदाताओं के लिए विशेष अभियान में बदलाव

जयपुर (वार्ता) राजस्थान के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष अभियान में बदलाव किया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने आज बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथि 19 नवम्बर के स्थान पर अब पांच नवम्बर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि बारह नवम्बर की विशेष अभियान की निर्धारित तिथि यथावत रहेगी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी राजनीतिक दलों के बूथ अभिकर्ताओं के साथ पांच नवम्बर को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर प्रारूप मतदाता सूची एवं समस्त आवेदन पत्रों के साथ उपस्थित रह कर दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे। श्री भगत ने बताया कि इस अभियान के तहत अंतिम विशेष अभियान तिथि बारह नवम्बर रहेगी। इसके बाद बूथ लेवल अधिकारी पन्द्रह से तीस नवम्बर के बीच घर-घर जाकर मतदाता सूचियों से सम्बन्धित विभिन्न आवेदन पत्र एवं सूचनाओं का संकलन करेंगे। श्री भगत ने राज्य के सभी नागरिकों विशेष रूप से युवाओं का आह्वान किया है कि वह विशेष अभियान के दिन मतदान केन्द्र पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदाता सूची से सम्बन्धित अपनी समस्याओं का निराकरण करायें तथा मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं होने की स्थिति में मौके पर ही आवेदन करें। उन्होंने कहा कि जो नागरिक ऑनलाईन आवेदन करना चाहते हैं, वह आयोग के एनवीएसपी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar