
बिजयनगर। पूज्य सिन्धी पंचायत व नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सिंधी समाज के आराध्य देव श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेटीचण्ड कल हर्षोल्लास से मनाया जोगा।
पंचायत अध्यक्ष भोजराज आसवानी ने बताया कि कल (19 मार्च) को भव्य शोभायात्रा धार्मिक झांकियो के साथ निकाली जाएगी व बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। सुबह वाहन रैली निकाली जाएगी। इसी प्रकार गुलाबपुरा पूज्य सिंधी पंचायत एवं नवयुवक मंडल के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।