
भिनाय। (पंकज दवे) कस्बे के रेण की घाटी के समीप स्थित गुर्जर समाज के आराध्य सवाई भोज के दर्शनीय स्थल भोजाजी का झटका पर बुधवार को गुर्जर समाज के लोगों ने संतों के सानिध्य में हवन कर अभिषेक किया। इस दौरान गुर्जर समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
पूर्व सरपंच विजय धाबाई ने बताया कि बुधवार को मंहत चिड़िया दास पुष्कर व किशन लाल भोपा, सुरदास जी, प्रेमदास की अगुवाई में गुर्जर समाज के चौरासी अध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर सहित कई लोगों ने पहले शिला रूपी भोजाजी का झटका को पंचामृत से धोकर मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया कर हवन किया।
इस दौरान बुबकिया सरपंच लालाराम गुर्जर, दूदा राम गुर्जर अर्जुनपुरा, श्रवण गुर्जर, छोटुराम पोसवाल, धर्मराज गुर्जर, किशन लाल गुर्जर सहित समाज के कई पंच पटेल मौजूद थे।