
बिजयनगर। गत 7 मार्च को जम्मू में पाकिस्तान द्वारा किये गये सीज फायर के उल्लघंन में जवाबी कार्रवाई में शहीद हुए भारतीय सेना के हवलदार ग्राम गुड्डा तहसील किशनगढ़ के निवासी ओमप्रकाश गुर्जर को स्थानीय दोस्ती ग्रुप के सदस्यों ने गत दिवस उनके के निवास पर जाकर शहीद गुर्जर को श्रद्धांजली अर्पित की और उनके परिजनों को ढ़ाढस बंधया। दोस्ती ग्रुप के कमलेश महावर ने बताया कि उनके माता पिता से बातचीत कर शहीद ओमप्रकाश की शहादत को अविस्मरणीय बताया।
इस दौरान दोस्ती ग्रुप बिजयनगर ने सराहनीय पहल करते हुए परिवार को सहायता स्वरूप 21000 की राशि शहीद गुर्जर के पिता को सौंपी। इस अवसर पर ग्रुप के अरविन्द महावर, बलवीर मेवाड़ा, महेश साहू, धर्मेन्द्र, यशवन्त रांका, भागचंद पांडिया, कैलाश शर्मा, जीत शर्मा, भगत सिंह चारण, रामप्रसाद साहू, दिनेश, अंकित, रितेश, अमित, शम्भू गुर्जर सहित दोस्ती ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे।