
अजमेर। अजमेर में पुलिस भर्ती आॅनलाइन परीक्षा में प्रश्नपत्र व उत्तर उपलब्ध कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अजमेर रेंज की आईजी मालिनी अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि यह गिरोह आॅनलाइन परीक्षा के लिए सॉफ्टवेयर हैक कर पेपर कॉपी करने की टेक्नीक को इस्तेमाल किया करता है तथा जिस ठेकेदार फर्म को आॅनलाइन परीक्षा का ठेका दिया गया उसका केन्द्र मालिक भी इस गिरोह मे शामिल है। साथ ही इनमें दो आरोपी उत्तर प्रदेश के भी है।
उन्होंने बताया कि यह गिरोह चार लाख रुपये लेकर प्रश्नपत्र उपलब्ध करा रहे थे। दो अभ्यर्थियों से इनका सौदा भी हो गया लेकिन इससे पहले ही गिरोह पुलिस की स्पेशल टीम के हत्थे चढ़ गया। आईजी ने बताया कि दोनों अभ्यर्थियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी साइबर क्राइम विशेषज्ञों की मदद से मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।