
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विपक्षी दलों से संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सरकार के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया। सिंह ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि संसद की कार्यवाही किसी हाल में बाधित नहीं की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष की ओर से उठाये जाने वाले हर मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है। उन्होंने कहा, मैं सभी दलों से विनम्र आग्रह करता हूं कि वे संसद की कार्यवाही चलाने में सहयोग करें।
उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले,आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने जैसे मुद्दों काे लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण लगातार बाधित हो रही है।