
पेंशनर के खाते से 27 लाख 90 हजार रूपये निकालने का मामला
बिजयनगर। स्थानीय सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 27 लाख 90 हजार रूपये निकाल लिए। दो माह पूर्व हुई इस वारदात के मामले में गुलाबपुरा पुलिस ने गुरूवार को संदिग्ध व्यक्ति का फुटेज जारी किया।
थानाधिकारी सतीश मीणा के मुताबिक बिजयनगर राजदरबार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ज्ञानदेव व्यास ने गत दिनों मामला दर्ज कराया कि उसका एसबीआई की हुरड़ा शाखा में खाता है। 8 जनवरी को बिजयनगर एटीएम से राशि निकालने गए। पहले से एक व्यक्ति मौजूद था। मदद के बहाने पासवर्ड जान उस आदमी ने उनका एटीएम बदल लिया। उस व्यक्ति ने खाते से 22 फरवरी तक लगातार रूपये निकालता रहा।
खाते में 28 लाख रूपये थे उसमें से 27 लाख 90 हजार रूपये निकाल लिए। इस बीच ज्ञानदेव ने किसी को चैक दिया, जो अनादरित हो गया। चैक लेने वाले व्यक्ति ने ज्ञानदेव को बताया।
उन्होंने हुरड़ा बैंक में जाकर सम्पर्क किया तो ठगी की जानकारी मिली तब थाने में मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने बैंक से सम्पर्क कर संदिग्ध के फुटेज निकाले और गुरूवार को फुटेज जारी कर संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी।