
हरारे। अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। अफगानिस्तान ने बल्लेबाजों की मददगार विकेट पर वेस्टइंडीज को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 197 रन ही बनाने दिये । इसके बाद यह लक्ष्य 14 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान के चारों स्पिनरों रशीद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब रहमान और शरफुद्दीन अशरफ ने मिलकर 138 रन दिए और सात विकेट चटकाए । एक अन्य मुकाबले में स्काटलैंड ने यूएई को 73 रन से हराया।