
गुलाबपुरा। गुलाबपुरा में आयोजित होने वाले गणगौर महोत्सव को लेकर पालिका परिसर स्थित चेयरमेन चेम्बर में शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ने तैयारी बैठक आहूत की जिसमें कार्यकर्ताओ से कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि 20 मार्च मंगलवार को सांय 4 बजे गणगौर की भव्यतम झांकी ढोल नगाड़ों व बैंड की धुनों के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से राजस्थानी छटा के रंग बिखरते हुए निकाली जायेगी जिसमें सभी शहरवासी शामिल होंगे और झांकी अंत में नगर पालिका पहुचेगी। महोत्सव को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं।