जयपुर, 07 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयोें एवं छात्रावासों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर सतर्कता दल का गठन किया गया है। विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर नियुक्त सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रशिक्षण पूर्ण होने पर ब्लॉक स्तर पर संचालित पालनहार, पेंशन, छात्रवृत्ति, सहयोग एवं उपहार योजना आदि को प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने जिला अधिकारियों को प्रत्येक छात्रावास में प्रतिपालक की नियुक्ति शीघ्र कर तत्काल रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों के नियुक्त प्रतिपालक के दायित्व की जानकारी देते हुए कहा इससे छात्रावास में ढांचागत सुधार होगा। उन्होंने सभी छात्रावासों में सुझाव पेटी लगाने के भी निर्देश दिये।
- Devendra
- 07/11/2017
- Comments Off on छात्रावासों के निरीक्षण के लिए प्रदेश स्तर पर किया सतर्कता दल का गठन