
गुलाबपुरा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर चितौड़गढ़ निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाते समय अल्पसमय के लिए गुलाबपुरा 29 मिल चौराहे पर रूके।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य करतारसिंह राठौड़, रामकुमार चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पिंटू सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कांता सोमानी, पार्षद बलवीर मेवाडा, सांवरनाथ योगी, रघुवीर वैष्णव, आरिफ मोहम्मद, सोनू खटीक, कमलेश लोहार, जितेंद्र शर्मा, आईटी सेल अध्यक्ष गौतम आंचलिया, दांतड़ा सरपंच सांवरलाल जाट, अमरतिया सरपंच प्रतिनिधि नारायण गुर्जर, रामस्वरूप चौधरी, गणेश देवासी, राजू पांडेय, युवा मोर्चा के हरीश शर्मा, विजयसिंह पंवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से माथुर का स्वागत किया।
सभी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से किये गये स्वागत पर धन्यवाद देते हुए माथुर ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने की बात कही।