
गुलाबपुरा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति के अनुरूप नवसंवत्सर के अवसर पर गुलाबपुरा में उत्साह के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गुलाबपुरा की बैठक आयाेजित हुई जिसमें जिला सहसंयोजक पीयूष मेवाड़ा ने कहा कि कालचक्र हमेशा भारतीय संस्कृति के अनुरूप चला है, लेकिन बाद में सुविधा की दृष्टि से जनवरी से लेकर दिसम्बर तक की व्यवस्था की गई, लेकिन आज भी नवसंवत्सर का धार्मिक महत्व बना हुआ है और लोगो को नवसंवत्सर उत्साह के साथ मनाना चाहिए। नगर मंत्री शौकीन कुमावत ने बताया कि एबीवीपी के द्वारा आज सायं 7 बजे स्टेशन रोड पर गाँधी विद्यालय के सामने रंगोली बना कर दीप जलाये जायेगे।
रविवार सुबह प्रातः 10:15 एबीवीपी और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशाल भगवा वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा। वाहन रैली शनि मंदिर गुलाबपुरा से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न प्रमुख मार्गों औऱ कॉलोनी मोहल्ले में होते हुए बस स्टैंड स्तिथ श्री गणेश मंदिर पर समाप्त होगी। इस अवसर पर सभी अपने घर औऱ प्रतिष्ठानों पर भी भगवा ध्वज फहराए जाएंगे। नवसंवत्सर की शाम को महाआरती का आयोजन किया जाएगा। सकड़ों दीपकों से महाआरती सांय 7.00 बजे श्री राम मंदिर में होगी तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।