
बिजयनगर। (महावीर सेन) शनिवार को स्थानीय रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित कामधेनु इंडस्ट्रीज में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों का कपास जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः कामधेनु इंडस्ट्रीज कि जिनिंग फैक्ट्री में लगी आग से करीब चार लाख का कपास जलकर राख हो गया।
आग लग जाने की सूचना पर नगरपालिका अग्निशमन दल एवं मयूर मिल अग्निशमन दल और आगूचा माइंस के अग्निशमन वाहन दल के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए आसपास की फैक्ट्रियों में कार्यरत मजदूरों ने भी कड़ी मशक्कत करते हुए आग बुझाने में दमकल कर्मियों की सहायता की।