21 मार्च को भारत में लांच होंगी Triumph की यह दो नई बाइक्स

  • Devendra
  • 18/03/2018
  • Comments Off on 21 मार्च को भारत में लांच होंगी Triumph की यह दो नई बाइक्स

नई दिल्ली। ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टाइगर भारत में 21 मार्च को अपनी टाइगर रेंज का दो नई बाइक्स को लांच करने वाली है। कंपनी टाइगर 800cc और टाइगर 1200cc को पेश करेगी और ये दोनों ही बाइक्स कई नए बदलावों के साथ आएगी।

फीचर्स 
इसमें एक नया 800cc का इन-लाइन थ्री सिलिंडर इंजन होगा जो करीब 94hp की पावर और 79Nm का टॉर्क देगा जबकि टाइगर 1200 में 1200cc का इंजन मिलेगा जो 141 BHP की पावर और 121 Nm का टॉर्क देगा।इसके अलावा बाइक में कंपनी ने 6 ऑफ रोडिंग मोड्स को जिनमें रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफ रोड, ऑफ रोड प्रो मोड्स और फुली कस्टमाइज़ राइड मोड शामिल हैं। बता दें कि इस बाइक की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar