
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आर्थिक नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि इससे अर्थव्यवस्था तहस नहस हो गयी है जिससे वंचितों, गरीबों, किसानों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों और युवाओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
डाॅ. सिंह ने यहां कांग्रेस के 84 वें महाअधिवेशन के दूसरे दिन अपने संबोधन में कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंघन की सरकार ने आर्थिक उदारीकरण का लाभ आम लोगों तक चंहुचाने के लिये कई नीतियां बनाई और उनके अनुरुप कानूनों का निर्माण किया। इनमें खादय सुरक्षा का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और सूचना का अधिकार प्रमुख है।
भाजपा पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह केवल जुमले के बल पर सरकार चला रही है।
किसानों की आमदनी दोगुनी करने के वादे को जुमला करार देते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में दो करोड़ नौकरी सृजित करने का वादा किया गया था लेकिन दो लाख लोगों को भी रोजगार नहीं मिला है।