
बिजयनगर। देश के लिए जान न्यौछावर करे दें, लेकिन देश को आंच नही आने देंगे, जैसे संवादों एवं सुन्दर गीतों के बोल के बीच श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की वन्दना से किया गया।
कार्यक्रम में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नाटक देश के लिए जान कुर्बान कर दें लेकिन देश की आन बान पर आंच नही आने देंगे तथा बच्चों का जीवन संस्कारमय बनाने के लिए विद्यालय के बच्चों ने सुन्दर नाटिका, जटायु रावण संवाद, कर्ण नाटक 21 सरदार नाटक तथा बाहुबली नृत्य व विट्ठल नृत्य आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने फिल्मी व राजस्थानी गीतों की धुन पर सुन्दर नृत्यों की प्रस्तुति देकर मन मोहा। प्राज्ञ म्यूजिकल बैंड के कलाकारों ने भी सुन्दर संगीतमय प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि बांदनवाड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता उगरसिंह लोढ़ा ने विद्यालय के विकास के लिए भविष्य में भी हर पल तत्पर रहने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में भिनाय के समाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार सुराना व अन्य अतिथि थे। कार्यक्रम में प्रबंध समिति अध्यक्ष ज्ञानचन्द हरकावत, ज्ञानसिंह सांखला, महावीर कचारा, गुमानसिंह कनार्वट, ज्ञानचन्द सिंघवी, सम्पतराज लुणावत, ज्ञानचन्द कोठारी, सम्पतराज छाजेड़ आदि अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया।
अतिथियों ने विद्यालय के प्रतिभावान दक्ष छीपा, रोहित माली, दिव्या जैन, यासिका बंसल, प्रीतम मेघानी, विशाखा गोरानी, लाभांशी सोनी, रिनिका रानावत, राघव पारीक, महिमा सोनी, शोभा चौधरी, अंजली शर्मा, रोशनी खटोड़, जयश्री जैन, अर्पिता पारीक, कपिल विश्वास, सौरभ सुराना, अनिकेत सांड़, हर्षित रामनानी, सोनिया जाट, खुशी संचेती, खुशबू चौधरी, अदिति चौहान, अक्षिता जैन, रजत पारीक आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अगली कडी में प्राइमेरी विद्यार्थियों द्वारा फैमली नाटक, दुहाई नृत्य जिसने सभी आगन्तुक को मनोरंजित कर दिया, बर्थडे पार्टी नृत्य, ओ पालन हारे, अभी तो पार्टी शुरू हुई, अभी मुझ में कहीं भीगी-भीगी, बादल पर पॉव है, जागे है आदि गीतों पर दर्शक झुम उठें सभी आगंतुको ने कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन दीपिका लोढ़ा ने किया।