
नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 46.64 अंक यानि 0.14 गिरकर 32,876.48 पर और निफ्टी 42.70 अंक यानि 0.42 फीसदी गिरकर 10,051.55 पर खुला। वहीं आज से फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक शुरू होने वाली है। इसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी लगभग तय है। फेड के फैसले का प्रभाव बाजार पर दिखेगा। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 103 अंक गिरकर 32,820 के स्तर पर पहुंच गया।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट: मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी लुढ़का है।
फेसबुक को बड़ा झटका: सोमवार को कंपनी के शेयर 7 फीसदी टूट गए। शेयर की कीमत घटने की वजह से फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्क को एक दिन में 6.06 अरब डॉलर (करीब 395 अरब रुपए) का झटका लग गया। अमेरिका और यूरोप के सांसदों ने जकरबर्ग को उनके सामने पेश होने के लिए कहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। फेसबुक के शेयर में 6.8 फीसदी की गिरावट से बाजार टूटे हैं। ट्रंप के प्रचारकों ने फेसबुक यूजर्स का डाटा चुराने की खबरें हैं। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 335.6 अंक यानि 1.4 फीसदी गिरकर 24,610.9 के स्तर पर, नैस्डैक 137.7 अंक यानि 1.8 फीसदी टूटकर 7,344.2 के स्तर पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 39.1 अंक यानि करीब 1.5 फीसदी लुढ़क कर 2,712.9 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 167 अंक यानि 0.8 फीसदी गिरकर 21,315 के स्तर पर, हैंग सेंग 133 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 31,380 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 21.5 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 10,093.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।