
गुलाबपुरा। वैष्णव बैरागी समाज के सदस्य ढोल-नगाड़ों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के निवास पर पहुंच कर बैरागी वैष्णव सेवा समिति को छात्रावास हेतु रियायती दर पर भूखंड आवंटन किए जाने पर समाज द्वारा साफा व माला पहनाकर आभार जाताया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष गुर्जर ने समाज को 21 हजार रुपए छात्रावास निर्माण हेतु आर्थिक सहायता दी।
कार्यक्रम में पार्षद बलवीर मेवाड़ा, सांवरनाथ योगी, भाजयुमो अध्यक्ष पिन्टू सिंह राठौड़ एवं वैष्णव बैरागी सेवा समिति अध्यक्ष महंत जगदीशदास वैष्णव, पार्षद रघुवीर वैष्णव, पत्रकार रामकिशन वैष्णव, राजू वैष्णव, राजाराम वैष्णव, धूणी सचिव लक्ष्मीनारायण वैष्णव, अनिल वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव, बद्रीदास वैष्णव, अरविंद वैष्णव, गोपाल वैष्णव, अशोक वैष्णव, परसराम वैष्णव, नंदलाल वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव, रघुवीर दास वैष्णव, पवन वैष्णव, मदनदास, डालचन्द वैष्णव, पुजारी शंकर प्रसाद, राजेश वैष्णव, पवन दास, रोहित वैष्णव, रुपेश वैष्णव, घनश्याम वैष्णव, ओमनारायण वैष्णव, शिवप्रसाद, दिनेश वैष्णव सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।