
लॉयन्स क्लब क्लासिक को मिले 8 अवार्ड
बिजयनगर ञ्च खारीतट सन्देश। लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल के ब्यावर में आयोजित सम्भागीय अधिवेशन सन्देश 2018 में लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक के अध्यक्ष मुकेश तायल को सम्भाग के श्रेष्ठ अध्यक्ष के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अधिवेशन में क्लब के अंतरराष्ट्रीय निदेशक लॉयन प्रवीण छाजेड़, मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लॉयन अरविन्द चतुर, सम्भागीय अध्यक्ष सन्देश नाबेड़ा ने लॉयन्स क्लब क्लासिक अध्यक्ष मुकेश तायल को सम्मानित किया।
साथ ही क्लब को पक्षीशाला, सर्जिकल केम्प, रक्तदान, पशु चिकित्सा व अन्य सामाजिक सेवा कार्यों के लिए 7 अवार्ड भी प्रदान किए गए। अधिवेशन में क्लब के सचिव शेखर सांड, दीपक माहेश्वरी, अभिषेक बडज़ात्या, गौतम भंसाली, संजय महावर, अंशुल गोधा, मनीष तायल, मनोज तायल, ताराचन्द लोढ़ा, आशीष सांड, मनीष गोयल, राजेन्द्र लोढ़ा, लोकेश पीपाड़ा, अनुज सारिया, प्रेमचन्द सेन, प्रदीप श्रीमाल, राहुल नाबेड़ा, गौरव तातेड़ इत्यादि ने सहभागिता की।