
जीवन के विभिन्न विषयों पर देंगे प्रवचन
अहिंसा यात्रा के प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि श्री सुरेशकुमार जी ‘हरनावां’ सहवर्ती मुनि श्री सम्बोधकुमार जी म.सा. शुक्रवार सुबह 07.15 बजे गुलाबपुरा स्थित तेरापंथ भवन से विहार कर 9.15 बजे बिजयनगर न्यू लाईट कॉलोनी स्थित तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश करेंगे।
मुनिश्री का शुक्रवार 23 मार्च से 1 अप्रेल, 2018 तक बिजयनगर में प्रवास रहेगा। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के दिलीप तलेसरा ने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर प्रवचन होंगे। जिनमें ‘जादूई जीवन के गोल्डन रूट्स’ ‘गलतियां सबसे बड़ी ट्यूटर’’ ऐसे करें बच्चों की परवरिश”, ‘एक सॉरी बदल देगी जिंदगी की थ्यौरी”, ‘हम साथ-साथ हैं-दम्पती कार्यशाला”, ‘हम कितने जैन हैं” ‘जस्ट वन मिनट चैलेंज” कम्पीटिशन रहेंगे।
28 से 30 मार्च तक महावीर जयन्ती के अवसर पर विशेष त्रिदिवसीय कार्यक्रम रहेगा जिसमें ‘समस्या जीवन की समाधान महावीर के’, ‘विज्ञान को महावीर की सौगात’, ‘प्रेक्षा ध्यान से मोक्ष की यात्रा’ विषय पर प्रवचन होगा।