
गुलाबपुरा। शहीद दिवस पर 29 मील चौराहा शहीद स्मारक पर पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर सहित युवा मोर्चा टीम ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि देश की आजादी के लिए हँसते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और हेमू कालानी को कभी भुलाया नही जा सकता हैं इन्हीं शहीदों ने देश के अन्दर आजादी पाने की जागृति पैदा की और देश के आजाद होने में इन शहीदों का मुख्य सहयोग रहा।
इस अवसर पर पार्षद सांवरनाथ योगी, रघुवीर वैष्णव, महामन्त्री ओम दाधीच, जितेंद्र शर्मा, प्रवक्ता विजयसिंह पंवार, सुशील गगड़, परमेश्वर शर्मा, मंगल चंद, प्रभु लाल, कमलेश लोहार, गोपाल सिंह, सांवरलाल शर्मा, ललित धनोपिया, हगामीलाल मेवाड़ा, हेमन्त कुम्भकार, गौतम सोनी, सोनु शर्मा, आईटी सेल अध्यक्ष गौतम आंचलिया, गोपाल वैष्णव, कृष्णसिंह राजावत, प्रकाश सेन, भाजयुमो उपाध्यक्ष राजाराम वैष्णव, ओबीसी महामंत्री, नरेंद्र सोनी सहित सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अंत में भाजयुमो अध्यक्ष जयसिंह राठौड़(पिन्टू बन्ना) ने शहीद अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद, वन्दे मातरम के जयघोष के साथ सभी का आभार ज्ञापित किया।