
जैन समाज ने स्वागत में बिछाये पलक पांवड़े
बिजयनगर। अहिंसा यात्रा के पुनः प्रतिष्ठायक आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी “हरनावां” सहवर्ती मुनि श्री सम्बोध कुमार जी के शहर में बारह दिवसीय प्रवास व् महावीर जयंती के त्रिदिवसीय भव्य आयोजन के लिये शहर में पदार्पण पर जैन समाज ने स्वागत में पलक पांवड़े बिछाये। जैन समाज ने खारीनदी तट स्थित नगरपालिका के प्रवेश द्वार से गगन भेदी जयघोषों से जुलुस के साथ मुनिवृन्द को न्यु लाइट कॉलोनी स्थित तेरापंथ भवन पहुंचा। स्वागत रैली तेरापंथ भवन पहुंचकर समारोह में तब्दील हो गई।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी ” हरनावां ” ने सात वर्ष बाद पुनः शहर में अपने आने पर प्रसन्नता जहीर करते हुए कहा : मैं नोट, वोट, प्लॉट लेने नहीं जिन्दगी की खोट लेने आया हूं। मुनि श्री सम्बोध कुमार जी ने कहा कि जेब में स्मार्ट फोन नहीं हो तो भी चलेगा लाइफ जीने के तरीके स्मार्ट बनाये। यहीं से खुशियों की शुरुआत होती है।
मुनिवृन्द के पदार्पण पर तेरापंथ सभा मंत्री दिलीप तलेसरा ने भाव पूर्ण विचारो से स्वागत किया। कार्यक्रम में गुलाबपुरा न्यायाधीश मेघना जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, सहित कई गणमान्य जन मौजूद थे। इससे पूर्व गुलाबपुरा जैन समाज ने यादगार प्रवास के बाद भावभीनी विदाई दी।मुनिवृन्द यहां प्रतिदिन शाम 7:45 से सवा नौ बजे तक प्रवचन देंगे।