अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन
गुलाबपुरा। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के द्वादश सत्र की तृतीय कार्यसमिति बैठक 4-5 नवम्बर 2017 को तमिलनाडू, केरला, पांडिचेरी प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के आयोजकत्व में रामेश्वरम धाम में आयोजित हुई। इसमें प्रदेश सभा के अध्यक्ष अमृतलाल चांडक, सचिव प्रेम बिसाणी भी मौजूद थे।
काल्या ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही इस कार्यकाल में रामेश्वरम, बद्रीविशाल, द्वारिकाधीश व जग्गनाथपुरी में राष्ट्रीय युवा संगठन की एक-एक कार्यसमिति बैठक चारों धाम पर आयोजित करने का निर्णय लिया। उसी क्रम में तृतीय कार्यसमिति बैठक रामेश्वरम धाम में आयोजित की गई। बैठक में नेपाल सहित देश के कोने-कोने से युवा साथी पहुंचे। काल्या ने संगठन की उपलब्धि गिनाई और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में प्रदेश युवा संगठन के अध्यक्ष जयप्रकाश चांडक, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सोमाणी, संगठन मंत्री दीपक चांडक, सांस्कृतिक मंत्री संदीप करनानी सहित अनेक युवा साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। उक्त जानकारी युवा संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवकुमार काष्ट ने दी।
- Devendra
- 08/11/2017
- Comments Off on तृतीय कार्यसमिति बैठक रामेश्वरम धाम में आयोजित