इस्कॉन का दीपदान महोत्सव सम्पन्न

  • Devendra
  • 08/11/2017
  • Comments Off on इस्कॉन का दीपदान महोत्सव सम्पन्न

छप्पनभोग का आयोजन, ‘हरे रामा, हरे कृष्णा से गूंजा मंदिर परिसर
बिजयनगर। अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनाम्रत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में कार्तिक मास में निरन्तर एक माह तक चले दीपदान महोत्सव का समापन शनिवार को श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर में छपनभोग के साथ हुआ। इस्कॉन शाखा अध्यक्ष राधेगोपाल खण्डेलवाल ने बताया कि पूरे कार्तिक माह में दामोदर अष्टकम के पाठ के साथ नगर के विभिन मन्दिरों व मोहल्लों में दीपदान का कार्यक्रम हुआ। इस्कॉन के विनोद पुरोहित, सहदेवसिंह कुशवाह, विश्नाथ पाराशर, मनोहर कोगटा, बृजेश तिवारी, तरुण कछावा, गोपालस्वरूप कुमावत, बनवारीलाल कोगटा, गोविंद श्यामनानी, लाला भाटी, चेतन कुमावत, कैलाश सोनी, महेन्द्र रायसिंघानी, धर्मवीरसिंह सहित बड़ी संख्या में कृष्ण भक्तों ने मौजूद रहकर छप्पनभोग में सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर ‘हरे रामा हरे कृष्णा की संगीतमय गूंज से मन्दिर परिसर में कृष्णभक्त झूम उठे। एक माह तक चले दीपदान में लालचन्द भाटी, विनोद पंचोली, विक्रमसिंह राठौड़, चेतन कुमावत, मनीष जिंदल, ललित शर्मा, डॉ. अमित उपाध्याय, बनवारीलाल कोगटा, राधेगोपाल खण्डेलवाल, दिनेश तेला, कृष्णगोपाल बाहेती, विनोद नागौरी, सुशील शर्मा, सुरेन्द्र सिंह चौहान, लक्ष्मीनारयण मोदी, नारायण नुवाल, नरेन्द्र यादव, दौलत कविया, रामदयाल कुमावत, राजेश धूत, नानूराम माली, रामप्रसाद माली, तारादेवी, इन्दुबाला, गोविन्द वाद्यवानी, रमेश शर्मा, कैलाश कोगटा, गंगा माली, आरडी शाह, गोपाल स्वरूप कुमावत, पत्रकार टीकम हेमनानी सहित कई गणमान्य लोगों के निवास पर दीपदान आयोजित हुआ।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar