
गुलाबपुरा। निकटवर्ती धनोप माता मंदिर परिसर में स्व. श्री रामचन्द्र भंवरलाल जांगिड़ चेरीटेबल ट्रस्ट बिजयनगर के ट्रस्टी महावीर जांगिड़ द्वारा समाजबंधुओं के लिए नवनिर्मित धर्मशाला का गुलाबपुरा पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ने उदघाटन कर समाज को समर्पित की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुर्जर ने ट्रस्ट के ट्रस्टी महावीर जांगिड़ काे धन्यवाद देते हुए कहा कि धर्मशाला बनवाकर समाज को समर्पित करना सराहनीय कार्य है और इस दिशा में सभी समाजों को आगे आना चाहिए।
इस मौके पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के अजमेर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण दायमा, गुलाबपुरा पालिका पार्षद सांवरनाथ योगी, आईटी सेल अध्यक्ष गौतम आंचलिया, जांगिड़ समाज के तहसील अध्यक्ष महावीर जांगिड़, कैलाश जांगिड़, मदन जांगिड़, किशनलाल जांगिड़, बालमुकन्द जांगिड़, सांवरलाल जांगिड़, बद्री जांगिड़, मुकेश जांगिड़ सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।