
मुंबई। टी-20 ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय वुमेंस टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के साथ ही उन्होंने भारत की ओर से सबसे तेज हाफ सेंचुरी का अपना खुद का रिकार्ड ही तोड़ डाला। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 बॉल पर फिफ्टी बनाई थी। हालांकि इंगलैंड की खिलाड़ी डेनियल व्याट ने भी शतक जड़ा और 198 जैसा बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा।
स्मृति ने मिताली राज के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी कर दी। स्मृति और मिताली ने शुरुआती ओवर संभलकर खेला और बाद में आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करने का काम किया। भारत ने शुरुआती पांच ओवर में समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया।
स्मृति और मिताली दोनों ही अच्छी लय में नजर आ रही थी और हर ओवर एक बाउंड्री हासिल करने में कामयाब हो रही थी। हालांकि, 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मंधाना 76 रन बनाकर आउट हो गई। मंधाना ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और दो छक्के लगाने में कामयाब रही। इसके बाद मिताली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि वह अर्धशतक लगाते ही आउट हो गई।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 198 रन बनाए भारतीय वुमेंस टीम का टी-20 में अब तक का ये सबसे बड़ा स्कोर है जबकि महिला टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ये अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।