
बिजयनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई बिजयनगर की नगर समीक्षा व योजना बैठक आज स्थानीय बलवीर कॉलोनी स्थित माताजी के मंदिर में रखी गई। बैठक में एबीवीपी जिला संयोजक देवरथसिंह राठौड़, एसएफडी विभाग सहसंयोजक हरकरण जाट ने वर्तमान समय में ईकाई द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा की तथा आने वाले समय में एबीवीपी द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की योजनाओं को मूर्त रूप दिया।
इस अवसर पर जाट ने परिषद के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से राष्ट्रीय सेवा के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बिजयनगर नगर मंत्री गोविन्दसिंह रावत, सहमंत्री अजय जैन, महाविद्यालय ईकाई अध्यक्ष दीपचन्द चौधरी, मिडिया प्रभारी भोलूराम मेघवंशी, नगर महाविद्यालय प्रमुख तरूणसिंह, एसएफडी प्रमुख तीर्थराज, राेहित, शुभम त्रिपाठी, अविनाश जाट सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।