
बिजयनगर। स्थानीय मसीही समाज द्वारा प्रात: 9 बजे न्यू अपोस्टालिक चर्च से समाजबंधुओं द्वारा प्रभू यीशू मसीह के यीरूश्लेम यात्रा को बडे़ जोर-शोर के साथ निकाला गया। खजूर की डालिया, व आकर्षक झांकियां सजाकर मसीह समाज का जुलूस रेव्ह सेमुएल मसीह के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाला गया। इस अवसर पर एस.पी. मैसी व सिस्टर मधु मैसी ने जुलूस का भव्य स्वागत किया।