
गुलाबपुरा (सुशील लोढा) उपखण्ड क्षेत्र के भवानीपुरा सरेरी स्टेशन पर स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से बालाजी मंदिर तक डीजे पर ध्वजा का जुलूस निकाला ओर नवरात्रि समापन पर पूजा अर्चना कर माहौल को भक्तिमय कर दिया यह जानकारी देव सेना के अनिल गुर्जर ने दी। इसी तरह क्षेत्र के सरेरी स्थित बांध पर सगस बावजी मंदिर चमत्कारिक देवनारायण भगवान का मंदिर सांवरिया सेठ मंदिर पर भक्तों की भीड़ रही।