बिजयनगर। लायंस क्लब क्लासिक का दीपावली स्नेह मिलन तायल फार्म हाउस पर आयोजित किया गया। इस दौरान विविध प्रतियोगिताए आयोजित हुई जिसमे क्लब दम्पत्तियों ने उत्साहपूर्वक सहभगिता की। क्लब सचिव शेखर सांड ने बताया कि बेस्ट डांस परफॉर्मेंस में संजय किरण महावर, गायन में त्रिलोक राजश्री मुंदडा, फेंसी ड्रेस में शेखर ज्योति सांड, सेल्फी में मुकेश सरिता तायल, प्रमोद प्रीति पाटोदी, अरिहंत पूजा लोढ़ा, सौरभ सेजल संचेती, अशोक प्रियदर्शनी राजपुरोहित, गौतम उषा भंसाली रहे। स्नेह मिलन में नरेन्द्र पीपाड़ा, दीपक माहेश्वरी, अंकित तातेड़, पवन मंडिया, अंशुल गोधा, मनीष गोयल, आशीष सांड, अभिषेक बडज़ात्या, निलेश मेहता, लोकेश पीपाड़ा, मनोज तायल, गौरव तातेड़, दिनेश कोठारी, ताराचन्द लोढ़ा, दुलराज खाब्या, मनीष तायल, अनुज सारिया आदि मौजूद थे। क्लब अध्यक्ष मुकेश तायल ने सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित किया।
- Devendra
- 08/11/2017
- zero comment