विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल बिजयनगर के तत्वावधान में हुआ आयोजन
बिजयनगर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया । हुतात्मा दिवस पर आयोजित शिविर का शुभारंभ पीसी जैन एवं महावीर इंटरनेशनल के ज्ञानचंद सिंघवी ने किया। धनराज कावडिय़ा, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र भाटी, अरुण जोशी, ओमप्रकाश जेदीया, राजेन्द्र बोहरा, पदम् मुणोत, महावीर व्यास, आशीष सांड, आशीष त्रिपाठी, गोपाल साहू, हनुमान सिंह, मनोज मेघवंशी, दीपक सिखवाल, अशोक साहू सहित कई सदस्यों ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। शिविर में मातृ शक्ति लाडदेवी राठौड़, प्रियंका जोशी, सुमित्रा कीर, दिव्या खण्डेलवाल, कल्पना वैष्णव ने भी रक्तदान किया। शिविर समापन पर एसडीएम सुरेश चावला, बाड़ी माता ट्रस्ट की कृष्णा टांक, रामपाल तोषनीवाल, सूरज नायक ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। रक्त संग्रह जेएलएन अजमेर की टीम ने किया। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष धनराज कावडिय़ा ने सभी का सहयोग पर आभार ज्ञापित किया।
- Devendra
- 08/11/2017
- Comments Off on 104 यूनिट रक्त संग्रह