
गुलाबपुरा। श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक रामनारायण लड्ढा व बसंत कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने इस अवसर पर राजस्थान के इतिहास, शौर्य, वीर वीरांगनाओं, ख्याति प्राप्त कला, संस्कृति, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, वेशभूषा आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा सुश्री अंजली शर्मा ने राजस्थान पर एक कविता धरती धोरा री गाकर सबका मन मोह लिया। छात्रा शेरिन कुरैशी ने राजस्थान के इतिहास और गौरव गाथा के बारे बताया वही अंजली शर्मा ने रंग रंगीलो राजस्थान निराला राजस्थान ऐसी एक कहानी सुनाई।
कार्यक्रम में व्याख्याता गोपाल जाट ने राजस्थान के इतिहास को कुछ पंक्तियों के माध्यम से बता कर छात्रों को प्रेरित करते हुए सभी विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि राजस्थान में जल स्वावलंबन व शौचालय निर्माण और स्वच्छ भारत मिशन के जो कार्यक्रम संचालित है उसकी जानकारी आमजन तक पहुचाएं ताकि राजस्थान प्रगति पथ पर आगे बढ़ सके।
विद्यालय स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान से जुड़े प्रश्न पूछे गये तथा विजेता उपविजेता को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर अरविंद लड्डा, जितेंद्र प्रजापत, अरविंद व्यास, जितेंद्र पाराशर, मोनिका आसोपा, निराशा जैन, कविता दाधीच, हेमा जाट, राकेश शर्मा, रामस्वरूप खारोल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार ज्ञापित किया।