बिजयनगर। पीपली चौराहे पर काशलीवाल पेट्रोल पम्प के निकट स्थित ओमप्रकाश हलवाई की दुकान पर सेवार्थ मिलने वाला मल्हम कई बीमारियों में अचूक दवा साबित हुआ है। ओमप्रकाश बताते है कि तिल्ली के तेल व विशेष जड़ीबूटियों के मिश्रण से तैयार किया गया यह मल्हम आग की लपट या बिजली के करंट से झुलसने से पीडि़त लोगों के घाव पर इस मल्हम का प्रयोग करने से उन्हें ठंडक मिलती है और घाव जल्दी दुरस्त होता है इसी प्रकार अन्य तरह के घावों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। ओमप्रकाश के मुताबिक उनके परिवार में सबसे पहले इस मल्हम को उनके पिता स्व. कल्याणमल शर्मा ने तैयार किया था और वे पीडि़तों को उपलब्ध कराते थे। उनके निधन के बाद पिछले 20 वर्षो से वह स्वयं इसे तैयार कर रहे है। जिन लोगों को मल्हम की जरूरत होती है उनसे वे 51 रूपये का दान गौशाला की पेटी में करवाते है तथा दवा नि:शुल्क देते हैं।
- Devendra
- 08/11/2017
- zero comment