
रक्तदान शिविर आज
बिजयनगर। भगवान महावीर जयंती पर जैन सोश्यल ग्रुप एवं जेएसजी यूथ व महावीर इंटरनेशनल युवा के तत्वावधान में 29 मार्च को महावीर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जैन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष सुखराज मंडिया ने बताया कि शिविर गुरुवार सुबह 10 से 2 बजे तक आयोजित होगा।
भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर सकल जैन समाज का जुलूस वरघोड़ा स्थानीय संभवनाथ जैन मंदिर से सुबह 8 बजे निकलेगा। सकल जैन समाज द्वारा महावीर जयंति पर गुरुवार सुबह 5 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी व इसके बाद वरघोड़ा निकलेगा। स्थानीय बड़े स्थानक में समर्थ गच्छाधिपति श्री उत्तमचन्द जी महाराज के आज्ञानुवर्ति श्री प्रवीण मुनि जी व सचिन मुनि जी म.सा. के प्रवचन होंगे।