
बिजयनगर। स्थानीय रेल्वे स्टेशन बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर विविध धार्मिक आयोजन होंगे। श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के रामपाल तोषनीवाल ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शुक्रवार सुबह 7:30 बजे अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ होगा। शनिवार को सुबह 8 बजे ज्योति जुलूस निकलेगा जिसमें विभिन्न गांवों की प्रभातफेरी शामिल होंगी।
सुबह 8:15 बजे सुन्दरकांड पाठ, 11 बजे हवन व शाम 6:30 बजे आकर्षक झांकियां व 7:30 बजे महाआरती होगी। शनिवार रात 8 बजे से विशाल भजन संध्या होगी। जिसमें मनोज, रिया शर्मा एण्ड ग्रुप (दिल्ली) के कलाकार झांकियों के साथ प्रस्तुतियां देंगे व खारी का लाम्बा के हंसराज एण्ड पार्टी भी भजन प्रस्तुत करेंगी।