
बिजयनगर। जैन सोश्यल ग्रुप बिजयनगर को लगातार दूसरी बार इंटरनेशनल अवार्ड मिला है। रविवार को मुंबई में आयोजित ग्रुप के भव्य समारोह में बिजयनगर अध्यक्ष सुखराज मंडिया को श्रेष्ठ अध्यक्ष के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जेएसजी के इंटरनेशनल अध्यक्ष अभय सेठिया ने बिजयनगर शाखा के अध्यक्ष सुखराज मंडिया, सचिव विकास चोरडिया, योगेन्द्रराज सिंघवी, चैनसिंह चपलोत, सुरेन्द्र नाहर, साकेत पोखरना, दिलीप लोढा, प्रकाश नाहर को समानित किया।