
बिजयनगर। स्थानीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राहाण समाज की सामाजिक गतिविधियों से प्रोत्साहित होकर बीकानेर के समाज सेवी महावीर प्रसाद जाजड़ा के बिजयनगर आगमन पर श्री गुर्जर गौड़ ब्राहाण युवक संघ बिजयनगर द्वारा सम्मान व अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर जाजड़ा का राकेश गालरिया ने माला पहना स्वागत किया और श्री गुर्जर गौड़ ब्राहाण जिला सभा संस्था अजमेर के उपाध्यक्ष रामप्रसाद जोशी ने दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान व अभिनंदन किया। जाजड़ा ने युवक संघ की सराहना करते हुए कहा कि संघ द्वारा एकता, विकास व उत्थान हेतु निरन्तर क्रियाशील रहकर प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है इसके लिए सभी समाज बधुंओ धन्यवाद देता हूं।
इस अवसर पर युवक संघ के अध्यक्ष राजेश तिवाड़ी, सचिव रामेश्वर प्रसाद तिवाड़ी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र आचार्य, सुनील दत्त व्यास, विष्णु उपाध्याय,मानमल शर्मा, कल्याणमल शर्मा उपस्थित थे।